आइआइटी आइएसएम के पीएचडी छात्र का दिल का दौरा पड़ने से निधन
आइआइटी आइएसएम के पीएचडी छात्र का दिल का दौरा पड़ने से निधन
14 दिसंबर को पीएचडी की डिग्री लेने वह नोयडा से आए थे धनबाद
डीजे न्यूज, धनबाद : आइआइटी आइएसएम के पीएचडी छात्र राकेश सलाम का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 41 वर्ष के थे और छत्तीसगढ़ के भानूप्रतापपुर के रहने वाले थे। उत्तर प्रदेश के बेनेट विश्वविद्यालय नोएडा में वह सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत थे। पिछले 14 दिसंबर को पीएचडी की डिग्री लेने वह आइआइटी आइएसएम धनबाद आए थे। बुधवार शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी थी। उनके सीने में जोर का दर्द हो रहा था। तुरंत उन्हें आइआइटी आइएसएम के अस्पताल और फिर जालान अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से पूरे संस्थान में शोक की लहर है।