धनबाद में बालू तस्करोंं ने खनन टीम पर किया हमला, तीन खनन निरीक्षक घायल
धनबाद में बालू तस्करोंं ने खनन टीम पर किया हमला, तीन खनन निरीक्षक घायल
पूर्व में गोविंदपुर सीओ पर भी हमला कर चुके हैं बालू तस्कर
डीजे न्यूज, धनबाद : बालू तस्करों ने गुरुवार को सरायढेला में बालाजी पेट्रोल पंप के निकट छापेमारी कर रही खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। तस्करों के हमले में तीन खनन निरीक्षक जख्मी हुए हैं। लैपटॉप समेत कई सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिए हैं। हमलावर सत्ताधारी दल से जुड़े एक बड़े घराने के गुर्गे बताए जा रहे हैं। इस मामले में सरायढेला थाना में प्राथमिकी की जा रही है। विदित हो कि इसके पूर्व गोविंदपुर के सीओ पर भी बरवाअड्डा में बालू माफियों ने हमला किया था। बताया जाता है कि गुरुवार को खनन विभाग की टीम बालू लदे कुछ वाहनों को जब्त कर धनबाद ले गई थी। टीम इसके बाद दुबारा सरायढेला से कुछ वाहनों को जब्त की थी। यह सूचना मिलते ही बालू तस्कर दर्जनभर आपराधिक किस्म के युवकों को लेकर वहां पहुंच गए और हमला कर दिया।