विक्रमादित्य क्लासेस 24 दिसंबर को करेगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
विक्रमादित्य क्लासेस 24 दिसंबर को करेगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
टॉप थ्री आने वाले छात्रों का सौ प्रतिशत शुल्क माफ किया जाएगा,
टॉप फाइव में आने वाले प्रतियोगियों को 70 प्रतिशत फीस माफ
डीजे न्यूज, गिरिडीह : विक्रमादित्य क्लासेस 24 दिसंबर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करेगी। यह प्रतियोगिता सुबह दस बजे शुरू होगी और सुबह 11 बजे
समाप्त हो जाएगी। प्रतियोगिता दो सेंटरों मंगलम मॉल, जिला परिषद के नजदीक एवं मेहता कॉम्पलेक्स टीवीएस शो रूम के सामने अलकापुरी में होगी। प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतियोगियों को सौ प्रतिशत फीस माफ करने के साथ-साथ मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं टॉप फाइव में आने वाले प्रतियोगियों को 70 प्रतिशत फीस माफ किया जाएगा। वहीं टॉप सिक्स से टॉप 15 तक आने वालों को 50 प्रतिशत फीस माफ किया जाएगा। टॉप 16 से 100 तक आने वाले प्रतियोगियों को 30 प्रतिशत फीस माफ किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों से 20 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा।