स्वास्थ्य कर्मियों का हड़ताल जारी 

0
IMG-20241219-WA0138

स्वास्थ्य कर्मियों का हड़ताल जारी 

चौथे दिन भी नहीं मिली सुनवाई

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह)  : पीरटांड़ आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी है। बकाया मानदेय भुगतान समेत अन्य छह सूत्री मांगों को लेकर सभी आउटसोर्सिंग कर्मी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं, पर अब तक किसी ने इनकी सुध नहीं ली है।

सूचना पर जेएलकेएम के जिला अध्यक्ष राकी नवल और आजसू के केशव पाठक गुरुवार को धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सभी कर्मियों की मांगें पूरी होने तक साथ देने का आश्वासन दिया। साथ ही हड़ताल का समर्थन करते हुए आउटसोर्सिंग सुपरवाइजर से फोन पर बात की और जल्द से जल्द बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग की।

धरनास्थल पर राजेश महतो, अंगेश्वर कुमार, मिथिलेश कुमार, बोधि पंडित सहित अन्य लोग मौजूद थे। इनकी हड़ताल के कारण पीरटांड़ सीएचसी के कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सफाई व्यवस्था भी बुरी तरह से बाधित है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *