केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के प्रगति पर निगरानी आवश्यक है : ढुलू महतो
केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के प्रगति पर निगरानी आवश्यक है : ढुलू महतो
डीजे न्यूज, धनबाद: संसद में चल रहे सत्र के दौरान सांसद ढुलू महतो ने गुरुवार को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय से सवाल उठाते हुए शहरी आवास और विकास से संबंधित तीन प्रमुख बिंदुओं पर जानकारी मांगी। उन्होंने पूछा कि शहरी आवास के विकास को गति देने के लिए 10 मिलियन नई आवास इकाइयों के निर्माण की मौजूदा स्थिति क्या है। उच्च स्टांप शुल्क और पारदर्शी किराये की व्यवस्था जैसे चुनौतियों का समाधान करने के लिए सरकार किस योजनाओं के माध्यम से काम कर रही है। झारखंड सहित बड़े शहरों में शहरी नियोजन में पारगमन-उन्मुख विकास (टीओडी) की क्या भूमिका है।मंत्रालय ने जवाब में बताया कि 2015 से प्रारंभ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 118.64 लाख आवासों को मंजूरी दी गई है, जिसमें से 88.32 लाख आवास पूरे किए जा चुके हैं। इसके अनुभवों को ध्यान में रखते हुए ‘सभी के लिए आवास’ ( 2.0) मिशन सितंबर 2024 में शुरू किया गया। इस मिशन के तहत 10 मिलियन नए घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि पारगमन-उन्मुख विकास से बड़े शहरों में प्रदूषण और भीड़भाड़ को कम करने और सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी। साथ ही इडब्लूएस और किफायती आवास को प्रभाव क्षेत्र में प्राथमिकता दी जाएगी। सांसद ने कहा कि धनबाद समेत झारखण्ड के शहरी क्षेत्रों में इन नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना आवश्यक है। वे इन योजनाओं की प्रगति पर निरंतर निगरानी बनाए रखेंगे। शहरी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को उचित सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए मैं निरंतर प्रयास करता रहूँगा।