बनवासी विकास आश्रम के शिविर में 42 बिरहोरों के स्वास्थ्य की जांच  

0
IMG-20241218-WA0150

बनवासी विकास आश्रम के शिविर में 42 बिरहोरों के स्वास्थ्य की जांच  

विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने की जांच, दी निशुल्क दवाएं 

डीजे न्यूज, बगोदर, गिरिडीह : बनवासी विकास आश्रम के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगोदर ने बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बिरहोर समुदाय के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था।

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर चांदनी पाठक एवं उनकी टीम एएनएम विभाग कुमारी, सीएचओ सिकन्दर प्रसाद, एम एस डब्लयू प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार एवं लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार ने अमनारी बिरहोर टंडा के 42 लोगों जिनमें बच्चे भी शामिल हैं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें उचित परामर्श दिया। इसमें सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, सुगर लेवल, बच्चों की पोषण जांच, महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान और दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में आई एक महिला को आंखों की दृष्टि से संबंधित समस्या पाई गई। बाकी सभी में सर्दी ज़ुकाम की समस्या पाई जिन्हें जांचोपरांत उचित दवा दी गई।

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को स्वास्थ्य सलाह दी और जरूरतमंदों को दवाइयां भी वितरित कीं।

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस पहल की सराहना की। बनवासी विकास आश्रम के कार्यक्रम समन्वयक उत्तम कुमार ने बताया कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और चिकित्सा सेवाओं को उन क्षेत्रों तक पहुंचाना है, जहां सुविधाओं की कमी है।

शिविर में उपस्थित डॉक्टर चांदनी ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए नियमित जांच और साफ-सफाई का महत्व समझाया।

उक्त जांच शिविर में सामुदायिक कार्यकर्ता कृष्णा हेम्ब्रम, रवि पासवान, उदय सोनी, भागीरथी देवी एवं सेविका जयन्ती देवी की भूमिका सराहनीय रही। यह जानकारी बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने देवभूमि झारखंड न्यूज को दी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *