अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
डीजे न्यूज, हाजीपुर: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए विवरण:-
रद्द ट्रेनें –
1.गाड़ी सं. 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर स्पेशल – 18 दिसंबर से 05 जनवरी 2025 तक ।
2.गाड़ी सं. 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर स्पेशल – 20.12.24 से 07.01.2025 तक ।
3.गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल – 20.12.24 से 03.01.2025 तक ।
4.गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल – 23.12.24 से 06.01.2025 तक।
==मार्ग परिवर्तन एवं टर्मिनल चेंज – 18.12.2024 से 07.01.2025 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 22345 पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी तथा यह ट्रेन अपनी यात्रा समाप्ति गोमतीनगर के बजाए 14.30 बजे लखनऊ जं. में करेगी तथा वापसी में गाड़ी सं. 22346 गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर के बजाए लखनऊ जं. से 15.20 बजे प्रस्थान कर लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी के रास्ते पटना आएगी ।
==परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें –
वाराणसी-मॉ बेल्हादेवी धाम प्रतागढ़ जं-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –
1. 18.12.24 से 06.01.25 तक हावड़ा/योगनगरी ऋषिकेश से खुलने वाली गाड़ी सं. 13009/13010 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस।
2. 18.12.24 से 06.01.25 तक धनबाद/फिरोजपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13307/13308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलूज एक्सप्रेस।
3. 20.12.24, 27.12.24 एवं 03.01.25 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस ।
==जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –
1. 19.12.24 से 05.01.25 तक कोटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस।
2. 21.12.24 से 07.01.25 तक पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस।
3. 18.12.24 से 05.01.25 तक बालुरघाट से खुलने वाली गाड़ी सं. 15743 बालुरघाट-भठिण्डा फरक्का एक्सप्रेस।
4. 19.12.24 से 05.01.25 तक भठिण्डा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15744 भठिण्डा- बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस।
5. 21.12.24, 28.12.24 एवं 04.01.25 को इंदौर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस।
6. 19.12.24, 26.12.24 एवं 02.01.25 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 14017 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस।
7. 23.12.24, 30.12.24 एवं 06.01.25 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस।
8. 18.12.24, 25.12.24 एवं 01.01.25 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस।
==बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –
1. 18.12.24 से 06.01.25 तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस।
2. 19.12.24 से 06.01.25 तक अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस।
4. 22.12.24, 29.12.24 से 05.01.25 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19054 मुजफ्फरपुर-सुरत एक्सप्रेस।
5. 19, 23, 26 एवं 30 दिसंबर को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15557 दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ।
6. 20, 24, 27 एवं 31 दिसंबर को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15558 आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस।