मसीत स्टेशन के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव
मसीत स्टेशन के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव
डीजे न्यूज, धनबाद: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में मसीत स्टेशन के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा। देखिए विवरण:–
==निरस्त वाली ट्रेनें-
I.21.12.24 और 24.12.24 को सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस ।
II. 23.12.24 को शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस।
III.22.12.24 को टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर- शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस ।
IV.20.12.24 और 23.12.24 को टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस ।
==22.12.24 को जम्मू तवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13152 जम्मू तवी- कोलकाता एक्सप्रेस, जम्मू तवी से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।