टुंडी अंचलाधिकारी से नाराज ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन, सरकारी चापाकल की घेराबंदी का आरोप 

0
IMG-20241217-WA0124

टुंडी अंचलाधिकारी से नाराज ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन, सरकारी चापाकल की घेराबंदी का आरोप 

डीजे न्यूज, टुंडी, (धनबाद) :

टुंडी अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया। दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुए इस प्रदर्शन में ग्रामीणों ने अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीणों का आरोप है कि टुंडी मुख्यालय स्थित स्वर्णकार टोला से तिवारी टोला जाने वाली सड़क पर गांव के दबंग व्यक्तियों ने गैरकानूनी रूप से घेराबंदी कर दी है। इसमें सरकारी जमीन के साथ-साथ एक सरकारी चापाकल को भी घेर लिया गया है, जिससे पानी की समस्या गहरा गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को लेकर वे महीनों से अंचल कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

अंचलाधिकारी ने आरोपों को बताया निराधार :

धरना प्रदर्शन के दौरान अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद ने इन आरोपों को निराधार बताया। हालांकि, प्रदर्शनकारियों की बात सुनने और समाधान निकालने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) विशाल कुमार पांडे और अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों से बातचीत की।

बैठक में समाधान का फैसला

प्रदर्शन के बाद अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी, BDO और ग्रामीणों के बीच बैठक हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 21 दिसंबर को टुंडी थाना परिसर में एक और बैठक होगी, जिसमें आपसी समझौते के जरिए विवाद का समाधान किया जाएगा।

ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस बार भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। वहीं, अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले का निष्पक्ष समाधान किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *