हर हाल में लोगों‌ को मिले आयुष्मान भारत योजना का लाभ: डीसी

0
IMG-20241217-WA0121

हर हाल में लोगों‌ को मिले आयुष्मान भारत योजना का लाभ: डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सरकारी एवं निजी अस्पताल संचालकों से कहा कि उक्त योजना का लाभ हर हाल में लोगों को मिले। अस्पतालों को समन्वय स्थापित कर काम करने को कहा गया।

उपायुक्त ने कहा कि योजना का संचालन सही तरीके से हो। भुगतान की प्रक्रिया कैसे सुगम हो, इसपर भी विचार विमर्श किया गया। मौके पर डॉक्टरों ने योजना के क्रियान्वयन, संचालन एवं भुगतान में आने वाली परेशानियों से उपायुक्त को अवगत कराया। कंपनी को अस्पतालों को ससमय भुगतान करने एवं भुगतान की प्रक्रिया सुगम बनाने को कहा। जिसे लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त, प्रभारी सिविल सर्जन, आयुष्मान भारत योजना के नोडल पदाधिकारी, जिले के कई डॉक्टर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *