सभी जरूरतमंद महिलाओं के खाते में जाएगी 2500 रुपए सम्मान राशि : हेमंत

0
IMG-20241214-WA0066

सभी जरूरतमंद महिलाओं के खाते में जाएगी 2500 रुपए सम्मान राशि : हेमंत

डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने शनि सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क, भोगनाडीह, बरहेट में वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और वीरांगना फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने साहेबगंज और पाकुड़ जिलों के लिए कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
महिलाओं के लिए सम्मान राशि में वृद्धि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में बताया कि अब राज्य की हर पात्र गरीब और जरूरतमंद महिला के खाते में प्रति माह 2500 रुपये की सम्मान राशि पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को दी जाने वाली इस सम्मान राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये करने का निर्णय लिया गया है।

विकास योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री ने साहेबगंज जिले को 24784.550 लाख रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी, जिसमें 53 योजनाओं का उद्घाटन और 171 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसी तरह, पाकुड़ जिले को 10084.879 लाख रुपये की योजनाओं की सौगात मिली, जिसमें 34 योजनाओं का उद्घाटन और 73 योजनाओं का शिलान्यास हुआ।

सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गाँव से चलने वाली सरकार है, जो आदिवासी-मूलवासी, किसान, मजदूर, गरीब और वंचित लोगों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को एक साथ चलना होगा।
इस अवसर पर विधायक हेमलाल मुर्मू, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक मो० ताजुद्दीन, विधायक धनंजय सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल, जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार गाँव से चलने वाली सरकार है। यहाँ के गरीब, मजदूर और वंचित वर्ग के लोगों की जरूरत के अनुसार विकास की लकीर खींची जा रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि आने वाला नववर्ष राज्य के सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *