मनरेगा व अबुआ आवास योजना को दें गति : नमन प्रियेश लकड़ा
मनरेगा व अबुआ आवास योजना को दें गति : नमन प्रियेश लकड़ा
समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को मनरेगा और अबुआ आवास योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने दोनों योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को योजनाओं को गति देने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने मनरेगा के तहत चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही अधिकारियों को शत-प्रतिशत लाभार्थियों को योजना का लाभ देने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विशेष रूप से बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और इसे जनहित में सफल बनाने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया।
इसके अतिरिक्त, अबुआ आवास योजना के बारे में चर्चा करते हुए उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभार्थियों का चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से राज्य सरकार का उद्देश्य जनहित में कार्यों को अधिक सुलभ बनाना है।
बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ, रोजगार सेवक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।