ट्रायथलन प्रतियोगिता में छात्रों की एथलेटिक क्षमता और टीम वर्क का अद्वितीय प्रदर्शन
ट्रायथलन प्रतियोगिता में छात्रों की एथलेटिक क्षमता और टीम वर्क का अद्वितीय प्रदर्शन
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में इंटर-हाउस ट्रायथलन प्रतियोगिता का सफल आयोजन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने शनिवार को अपनी पहली इंटर-हाउस ट्रायथलन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया, जिससे छात्रों की एथलेटिक क्षमता और टीम वर्क का अद्वितीय प्रदर्शन देखने को मिला।
प्रतियोगिता में छात्रों को सिंगल और रिले के रूप में विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया था। बालक वर्ग में कक्षा पांचवी से सातवीं तक एकल और रिले, कक्षा आठवीं से बाहरवीं तक एकल और रिले प्रतियोगिताओं में प्रत्येक प्रतिभागी ने हिस्सा लिया। बालिका वर्ग में कक्षा पांचवी से बाहरवीं तक की छात्राओं ने रिले रेस में भाग लिया।
प्रतियोगिता के दौरान स्विमिंग के लिए 25 मीटर और 50 मीटर, साइकिलिंग के लिए 900 मीटर और 1200 मीटर तथा दौड़ के लिए 900 मीटर का लक्ष्य रखा गया था, जिसे प्रतिभागियों ने अपनी दृढ़ता और धैर्य से पूरा किया। इस ट्रायथलन प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्था के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया। ट्रैक के पास बैठे विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण प्रस्तुतियों ने प्रतिभागियों को जोश और उत्साह से भर दिया।
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की सूची :
बालक वर्ग :
कक्षा पांचवी से सातवीं एकल :
प्रथम : जपजीव सलूजा (सफायर हाउस)
द्वितीय : सत्यम (एमराल्ड हाउस)
तृतीय : कुमार मिराज (रूबी हाउस)
कक्षा पांचवी से सातवीं रिले :
एमराल्ड हाउस : अश्विनी, प्रशांत, सिद्धार्थ
कक्षा आठवीं से बाहरवीं एकल:
प्रथम : आयुष सिंह (टोपाज हाउस)
द्वितीय : आर्यन गुप्ता (सफायर हाउस)
तृतीय : ृतसिह (रूबी हाउस)
कक्षा आठवीं से बाहरवीं रिले:
प्रथम : अभिषेक, अनूप वर्मा, आमद कुमार मंडल (एमराल्ड हाउस)
द्वितीय : प्रियांशु, प्रिंस मंडल, आशीष (सफायर हाउस)
तृतीय : सुशांत मंडल, सिद्धार्थ, विशाल (टोपाज हाउस)
बालिका वर्ग :
कक्षा पांचवी से बाहरवीं तक रिले :
प्रथम : अर्पिता, श्रेया कुमारी (रूबी हाउस)
द्वितीय : सिमरन, सौम्या, गुरमेहर
तृतीय : आव्या जैन, फात