पोषण भी, पढ़ाई भी को लेकर प्रशिक्षित हुईं सेविकाएं

0
IMG-20241213-WA0116

पोषण भी, पढ़ाई भी को लेकर प्रशिक्षित हुईं सेविकाएं

डीजे न्यूज, गिरिडीह : “पोषण भी, पढ़ाई भी” प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रखण्ड सभागार सरिया में शुक्रवार को हुआ। इस कार्यक्रम में बगोदर, बिरनी और सरिया की कुल 100 सेविकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण का संचालन 11 दिसंबर से शुरू हुआ था और आज इसका अंतिम दिन था। समापन समारोह के दौरान जिला स्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण भी किया गया।

इस अवसर पर मेरी टुड्डू, जिला पोषण समन्वयक और अनुज कुमार द्वारा बच्चों की वृद्धि निगरानी के सही तरीके के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने वजन मशीन, इन्फेले मीटर और स्टोडियोमीटर के उपयोग की विधियों पर प्रकाश डाला। अनुज कुमार वर्मा, जिला परियोजना सहायक ने बच्चों के चार अधिकारों – जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, और सहभागिता का अधिकार – के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने पोषण ट्रैकर में शत-प्रतिशत डाटा इंट्री, लाभुकों के आधार और मोबाइल नंबर के सत्यापन पर जोर देने के लिए सेविकाओं को प्रेरित किया। मास्टर ट्रेनर विनीता कुमारी ने नवचेतना पाठ्यक्रम के तहत 0 से 3 वर्ष के बच्चों के लिए तैयार 140 गतिविधियों के संग्रह की जानकारी दी।

समारोह के अंत में सभी सेविकाओं को प्रमाण पत्र देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 100 सेविकाओं की भागीदारी रही।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *