गिरिडीह के एक लाख 16 हजार लोगों को मिलेगा सर्वजन योजना का लाभ, घर-घर होगा सर्वे
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
राज्य सरकार द्वारा राज्य में सर्वजन पेंशन योजना के लिए लाभुकों का चयन करने के लिए 8 जून से 8 जुलाई तक घर -घर सर्वेक्षण अभियान चलाया जाएगा।
वर्तमान में गिरिडीह जिला में वृद्धजनों ( 60 वर्ष से अधिक ) की अनुमानित संख्या 116666 है, जिनके पात्रता रखने पर उन्हें सर्वजन पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही दिव्यांग / निराश्रित महिला / आदिम जनजाति श्रेणी के योग्य लाभुकों को भी इस योजना से आच्छादित किया जाना है।
चयन की पात्रता दज है :
आवेदक स्वयं या पत्नी / पति केन्द्र एवं राज्य सरकार अथवा केन्द्रीय / राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में स्थायी रूप से नियोजित / सेवा निवृत और पेंशन / पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाला नहीं होना चाहिए।
-आयकर अदा करने वाला परिवार नहीं हो।
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में अंचल अधिकारी, (गिरिडीह, धनवार एवं सरिया) द्वारा मतदान केन्द्र के स्तर पर एक-एक दल बनाकर घर- घर सर्वेक्षण कर सर्वजन पेंशन योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
पेंशन का लाभ प्राप्त करने हेतु आवश्यक जानकारी संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी / अचल अधिकारी / BLO/ आंगनबाड़ी सेविका / सहायिका से प्राप्त किया जा सकता।