नए केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं से संबंधित रिपोर्ट सौंपे :उपायुक्त

0
IMG-20241213-WA0040

नए केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं से संबंधित रिपोर्ट सौंपे :उपायुक्त

डीजे न्यूज, धनबाद: वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा केन्द्रों तथा मूल्यांकन केन्द्रों के चयन से संबंधित परीक्षा केन्द्र चयन समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में किया गया।  उपायुक्त ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह से प्रारम्भ होने की सम्भावना है। परीक्षा के आयोजन हेतु पूर्व के वर्षों की भाँति जिलों में परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण ससमय किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी परीक्षा का संचालन जिला प्रशासन की देख-रेख में ही किया जाना है। परीक्षा केन्द्र का निर्धारण परीक्षा संचालन की प्रक्रिया का सबसे प्रथम और महत्वपूर्ण कार्य है, क्योंकि सही स्थान पर परीक्षा केन्द्र बनाने एवं प्रत्येक केन्द्र के साथ सुव्यवस्थित ढंग से विद्यालय/महाविद्यालयों को सम्बद्ध करने से ही परीक्षा संबंधित बहुत सी समस्याओं का समाधान हो जाता है और कदाचार रहित परीक्षा का संचालन भी इससे सुनिश्चित होता है। इस दौरान विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, सांसद प्रतिनिधि धनबाद, विधायक प्रतिनिधि झरिया, विधायक प्रतिनिधि धनबाद, विधायक प्रतिनिधि बाघमारा समेत अन्य प्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय के चयन में परिवहन व्यवस्था के मद्देनजर दूरी को ध्यान में रखते हुए चयन करने हेतु प्रस्ताव दिए। जिसे लेकर उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी नए सेंटरों का निरीक्षण करने हेतु संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सेंटरों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाएं यथा पानी, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी  निशु कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार समेत सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सांसद प्रतिनिधि एवं अन्य मौजूद रहें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *