राजगंज इंटर कॉलेज की छात्रा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित
राजगंज इंटर कॉलेज की छात्रा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद जिला खेल कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र, और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त आयोजन में राजगंज इंटर कॉलेज की ISC प्रथम वर्ष की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार जीता। इस पुरस्कार के साथ उन्हें 5000 रुपये की नगद राशि प्रदान की गई और उन्हें प्रमंडलीय स्तर पर धनबाद टीम की ओर से हजारीबाग जाने का मौका मिलेगा।
प्रतियोगिता का विषय “विकसित भारत और पंच प्रण” था, जिसमें धनबाद जिले के कुल 22 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं की आयु 15 से 28 वर्ष के बीच थी। भाषण में लक्ष्मी कुमारी ने कहा, “विकसित भारत का मतलब है ऐसा देश जहां हर नागरिक को अच्छे अवसर मिलें, जहां समानता हो, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्र में प्रगति हो, और जहां हर व्यक्ति का जीवन स्तर ऊंचा हो।
लक्ष्मी कुमारी की इस उपलब्धि पर शासी निकाय के सचिव डॉ. अरुण कुमार महतो ने बधाई देते हुए कहा कि “हमारे गांव के बच्चों में बहुत प्रतिभा है, बस उसे सही मंच पर निखारने की जरूरत है।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य कुमारी आरती महतो, टीम मैनेजर स्मिता कुमारी, कोऑर्डिनेटर सोमनाथ केशरी, संजीव गुप्ता, शबनम परवीन, संजीत कुमार महतो, स्वाति राय, शकुंतला कुमारी, सुमन बाला, हीरालाल महतो, भुनेश्वर महतो, संजय कुमार, राजेश मल्लाह, योगेंद्र मुर्मू, दुर्योधन महतो, बेलनाथ सोरेन, मीठे थापा, डिंपी कुमारी, नमिता कुमारी, प्रदीप महतो सहित सभी शिक्षकेतर कर्मियों ने लक्ष्मी कुमारी को बधाई दी है।