किसान अपने धान का विक्रय पैक्स के माध्यम से हीं करें : डीसी

0
Screenshot_20241120_163429_Chrome

किसान अपने धान का विक्रय पैक्स के माध्यम से हीं करें : डीसी

धनबाद में बने 16 धान अधिप्राप्ति केंद्र 

डीजे न्यूज, धनबाद : खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में 15 दिसम्बर से धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ होना है। धान अधिप्राप्ति की सभी प्रारंभिक तैयारियाँ यथा अधिप्राप्ति केन्द्रों का चयन, राईस मिलरों का चयन, अधिप्राप्ति केन्द्रों पर आवश्यक उपकरणों का अधिष्ठापन, अधिप्राप्ति केन्द्रों पर मानव बलों की प्रतिनियुक्ति आदि किया जा चुका है। इस वर्ष किसानों से क्रय किये जाने वाले धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य रूपये 2,300/- प्रति क्विंटल की दर एवं बोनस रूपये 100/- प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाना है। समाचार पत्र एवं अन्य माध्यमों से कतिपय किसानों द्वारा बिचौलियों के माध्यम से खुले बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर औने-पौने दाम पर धान बिक्री की सूचना प्राप्त हो रही है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने किसानों के बीच 15 दिसम्बर से प्रारंभ होने वाले धान अधिप्राप्ति योजना तथा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं राज्य सरकार द्वारा घोषित बोनस की जानकारी एवं जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी, कृषक मित्र एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के माध्यम से किसानों के बीच जागरूकता लाने हेतु निर्देशित किया है। उपायुक्त ने बताया कि धनबाद जिला में विभिन्न पैक्स के माध्यम से धान क्रय किया जा रहा है, जिसको लेकर अलग-अलग प्रखंडों में कुल 16 धान अधिप्राप्ति केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने धान की बिक्री संबंधित धान अधिप्राप्ति केंद्र में ही करें। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों के बीच प्रचार प्रसार करके यह सुनिश्चित करें कि जिले के किसान अपना धान बिचौलियो के माध्यम से अथवा खुले बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर या औने-पौने दाम पर धान की बिक्री नहीं करे तथा 15 दिसम्बर, 2024 से प्रारंभ होने वाले धान अधिप्राप्ति योजना का लाभ उठा सके।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *