कड़कड़ाती ठंड में पूरी रात जॉली छावड़ा के भजनों में झूमत रहे श्रद्धालु 

0
IMG-20241212-WA0118

कड़कड़ाती ठंड में पूरी रात जॉली छावड़ा के भजनों में झूमत रहे श्रद्धालु 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : कृष्ण किशोर लाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल(केकेएलएम पब्लिक स्कूल) लाला टोला में बुधवार की रात भगवती जागरण का भव्य आयोजन किया गया।

प्रसिद्ध भजन गायक जाॅली छावड़ा एवं उनकी टीम ने भगवती जागरण में एक से बढ़कर एक भजन पेश कर समां बांध दिया। कड़कड़ाती ठंड में पूरी रात श्रद्धालू झूमत-नाचते रहे। मां दुर्गा का आगमन, भगवना कृष्ण का जन्म से लेकर एक से बढ़कर एक झांकी पेश कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मोहन छावड़ा ने गणेश और हनुमान वंदना से भगवती जागरण का आगाज किया।

इसके बाद जॉली छावड़ा ने मां की ज्योत के साथ कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किए तो पूरा सभागार भक्ति में डूब गया। जॉली छावड़ा कार्यक्रम की आयोजक अरूणा सिन्हा, उनके पुत्र पवन कुमार सिन्हा व पूत्रवधू किरण सिन्हा, पुत्री बबिता सिन्हा व दामाद प्रदीप कुमार सिन्हा, पुत्र प्रेम सिन्हा व पुत्रवधू रुचि सिन्हा, पुत्र प्रशांत सिन्हा व पुत्रवधू वंदना सिन्हा तथा पुत्र गौतम सिन्हा व पुत्रवधू श्वेता सिन्हा के साथ ज्योत लेकर मंच पर पहुंचे।

इसके बाद जॉली छावड़ा ने लगातार चार घंटे तक बम बम बोल रहा है काशी, मंइया जी के चरणों में ठिकाना चाहिए, बेटा जो बुलाए मां को आना चाहिए, तुने इतना दिया माता, तेरा बहुत बड़ा उपकार मां समेत आधा दर्जनभर से अधिक भजन पेश कर लोगों को भक्ति से विभोर कर दिया। इसके बाद रायपुर से आईं गुड़िया छावड़ा ने मंच संभाली। उन्होंने भक्ति गीतों से माहौल को बनाए रखा। गुड़िया के बाद रजनी मेहरा ने अपने भजनों से महिलाओं समेत सभी को नाचने-झूमने पर विवश कर दिया। अल सुबह करीब तीन बजे जॉली छावड़ा ने फिर से भजन पेश किया तो कब सुबह के साढ़े चार बज गए श्रद्धालुओं को पता ही नहीं चला। आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ सुबह में भगवती जागरण का समापन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन केकेएलएम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रशांत सिन्हा की माता अरूणा सिन्हा एवं मौसी सबिता सिन्हा के एकादशी उद्​दापन के अवसर पर किया गया था। तीन दिवसीय एकादशी उद्​दापन मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ था। गुरुवार को हवन-पूजन और महाप्रसाद ग्रहण के साथ उद्​दापन का समापर हो गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *