अधिकारियों की टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण

0
IMG-20241212-WA0070

अधिकारियों की टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद: बैंक मोड़ फ्लाईओवर की मरम्मती किया जाना है। इस कार्य के दौरान फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहनों का आवागमन बंद किया जाएगा। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को नया बाजार से धनसार चौक तक सड़क का निरीक्षण किया। डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर टीम ने नया बाजार से बैंक मोड, बैंक मोड़ से धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर वाले मार्ग, बरमसिया मोड़, डेमियन सोशल वेलफेयर मोड़ तक के मार्ग को देखा। वहां से पुनः टीम ने मनईटांड होते हुए हावड़ा मोटर तथा हावड़ा मोटर चौराहे से शक्ति पथ होते हुए धनसार चौक तक वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में वैकल्पिक मार्ग पर वाहनों के सुगम आवागमन के लिए विचार विमर्श किया गया। निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद, सहायक अभियंता ओम प्रकाश, कनीय अभियंता नसीम अख्तर, नगर निगम के सिटी मैनेजर विशाल कुमार सिन्हा, फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार तथा ठेकेदार संजय गोटीवाले सहित अन्य लोग शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *