खरपोका स्कूल में चोरी, चावल और तिरपाल ले उड़े चोर
खरपोका स्कूल में चोरी, चावल और तिरपाल ले उड़े चोर
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) :
खरपोका पंचायत के यूपीएस कानगो डीह में चोरों ने मध्याह्न भोजन के चावल और तिरपाल पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना खुखरा थाना को दी गई है।
प्रधान शिक्षक खुर्शीद रब्बानी ने बताया कि मंगलवार सुबह गांव के लोगों ने उन्हें सूचना दी कि स्कूल का ताला टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि तीन पेटी मध्याह्न भोजन के लिए रखा चावल और दो तिरपाल गायब हैं। चोरी की घटना की जानकारी तुरंत थाना को दी गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, चोरी की यह घटना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की ओर इशारा करती है। पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है।