पीरटांड़ में प्रखंड कॉर्डिनेशन बैठक आयोजित, योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा
पीरटांड़ में प्रखंड कॉर्डिनेशन बैठक आयोजित, योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह :
मंगलवार को प्रखंड सभागार पीरटांड़ में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार मरांडी की अध्यक्षता में प्रखंड कॉर्डिनेशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान विभागवार चल रही योजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली गई। बीडीओ ने ऐसे विभागों, जिनकी प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई, को कड़ी चेतावनी देते हुए शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। इसके साथ ही, एनजीओ प्रतिनिधियों ने प्रवासी मजदूरों से जुड़ी समस्याओं को भी बैठक में उठाया।
बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने कहा कि इस कॉर्डिनेशन बैठक का उद्देश्य प्रखंड में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना है। उन्होंने प्रखंड स्तरीय कर्मियों को योजनाओं को समय पर और कुशलतापूर्वक पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों और कर्मियों के बीच समन्वय बेहतर करने पर जोर दिया गया ताकि योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचे।