मधुबन पीरटांड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना से फिर हुई ट्रांसफार्मर की चोरी
मधुबन पीरटांड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना से फिर हुई ट्रांसफार्मर की चोरी
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : मधुबन पीरटांड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना में लगे ट्रांसफार्मर में एक बार फिर अपराधियों ने हाथ साफ किया है। शनिवार रात को ट्रांसफार्मर का क्वायल चोरी कर लिया गया। घटना के समय वहां तैनात गार्ड मौजूद नहीं थे। जब गार्ड पहुंचे तो चोरों ने उन्हें खदेड़कर भगा दिया, जिसके बाद पीरटांड़ पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस समय पर पहुंची, लेकिन तब तक चोर भागने में सफल रहे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इससे पहले भी कई बार वहां चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
बराकर नदी पर स्थित इंटेक वेल पर लगे ट्रांसफार्मर का क्वायल चोरी हुआ है। चोरी किए गए ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही थी। वहां काम कर रहे दिनेश रजवार ने बताया कि वे लोग रात ग्यारह बजे के बाद सोने जाते हैं, जिससे चोर पहले आ गए थे। जब वे लोग इंटेक वेल के पास जा रहे थे तो उन्होंने चोरों को चोरी करते देखा और शोर मचाया, जिससे चोरों ने उन्हें खदेड़कर भगा दिया।
शनिवार देर रात दर्जनों की संख्या में अज्ञात चोर बराकर इंटेक वेल के पास पहुंचकर ट्रांसफार्मर के कीमती पार्ट्स निकाल ले गए। घटना की सूचना के बाद पीरटांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, जलापूर्ति योजना संचालन समिति के अध्यक्ष निर्मल तुरी के माध्यम से थाने में आवेदन दिया गया है। इस घटना में लगभग एक लाख की लागत के सामान की चोरी हुई है। बता दें कि बराकर में जलापूर्ति योजना में लगे ट्रांसफार्मर के तार, तेल आदि की पूर्व में भी तीन बार चोरी हो चुकी है।