पीरटांड़ के 21 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य
पीरटांड़ के 21 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ के विभिन्न पोलियो बूथों पर रविवार को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, सीओ गिरजानंद किशकु और चिकित्सा प्रभारी एडवर्ड केरकेट्टा ने एक बच्चे को दवा पिलाकर किया। उन्होंने पूरे प्रखंड में पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की। बीपीएम सरिता कुमारी ने बताया कि 21,000 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। आज जो बच्चे वंचित रह गए हैं, उन्हें कल घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।