बच्चों को पोलियो की दवा खिलाकर उपयुक्त ने किया अभियान का उद्घाटन
बच्चों को पोलियो की दवा खिलाकर उपयुक्त ने किया अभियान का उद्घाटन
4,91,299 बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य
डीजे न्यूज, गिरिडीह : रविवार को एमसीएच चैताडीह में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने विधिवत रूप से पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। उपायुक्त ने कहा कि पल्स पोलियो के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया है और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि शत-प्रतिशत बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए माइक्रोप्लान बनाकर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के 4,91,299 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन 2370 बूथों पर खुराक दी जाएगी और 9-10 दिसंबर को घर-घर जाकर बच्चों को खुराक दी जाएगी। अभियान में 4,740 स्वास्थ्य कर्मियों और 469 सुपरवाइजरों की तैनाती की जाएगी। साथ ही, 41 ट्रांजिट प्वाइंट बनाए गए हैं।
इस मौके पर डा० सिद्धार्थ सन्याल, RDD उत्तरी छोटानापुर प्रमंडल, हजारीबाग, डा० शिव प्रसाद मिश्र, सिविल सर्जन, गिरिडीह, DPRO गिरिडीह, डा० आर० पी० दास, जिला आर० सी० एच० पदाधिकारी, गिरिडीह, डा० कमलेश्वर प्रसाद, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, गिरिडीह, डा० राजीव कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक सदर अस्पताल, गिरिडीह, डा० अमित कुमार तिवारी, SMO WHO गिरिडीह, प्रतीमा कुमारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रण्धीर कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक (साहिया कार्यक्रम) DHS गिरिडीह, मधुलिका प्रभा, अरबन प्लानिंग मैनेजर NUHM गिरिडीह सहित अन्य मीडिया कर्मी उपस्थित थे।