पूर्वी टुंडी में कृषि और शिक्षा सुधार को लेकर गोष्ठी

0
IMG-20241208-WA0074

पूर्वी टुंडी में कृषि और शिक्षा सुधार को लेकर गोष्ठी

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : रविवार को शाश्वत वाटिका शंकरडीह में दिगंत पथ के संस्थापक शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण संस्कार युक्त शिक्षा, कृषि, पशुपालन, स्वावलंबन एवं रोजगार विषय पर चर्चा के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में शिक्षा जगत, किसान, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी वर्ग के महत्वपूर्ण लोग शामिल हुए। सभी ने क्षेत्र के विकास को लेकर अपने विचार रखे और कृषि क्षेत्र से किसानों के दूर भागने पर चिंता व्यक्त की।

उपस्थित लोगों ने बताया कि पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों ऐसे गांव हैं जहां भारी मात्रा में किसानों द्वारा सब्जी उत्पादन किया जाता है, परंतु उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण किसान धीरे-धीरे कृषि क्षेत्र से दूरी बना रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी लगभग हर गांव में विद्यालय तो खुल गए हैं, परंतु सरकारी तंत्र के पेंच में फंसकर उचित शिक्षा बच्चों को नहीं मिल पा रही है। इसके साथ ही आधुनिक शिक्षा में संस्कारों का ह्रास भी देखा जा रहा है, जो भविष्य में बड़ी समस्या साबित हो सकती है।

गोष्ठी में यह निर्णय लिया गया कि कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की नीति अपनानी होगी और खाली पड़ी भूमि का सदुपयोग कैसे हो, इस पर सर्वे किया जाएगा। इन विषयों पर 22 दिसंबर को शाश्वत वाटिका शंकरडीह में एक दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मथुरा प्रसाद महतो शामिल होंगे। इस चिंतन शिविर में इन गंभीर विषयों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा और सार्थक पहल का प्रयास किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से किरीट चौहान, विश्वनाथ हांसदा, सरोज महतो, प्रसुन्न हेम्ब्रम, सुशील मंडल, रीता दत्ता, मधु सुदन राय, मनोरंजन हेम्ब्रम, शशिभूषण कुमार, हेनोलाल हेम्ब्रम आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *