विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
डीजे न्यूज, धनबाद,कतरास : संस्कार ज्ञानपीठ विद्यालय में रविवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। उदघाटन बरोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक पीयूष किशोर, निदेशक डॉ मुकेश कुमार राय, प्राचार्या रश्मि कुमारी, काजल कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । बच्चों के द्वारा बनाए ग ए वेस्ट वाटर प्यूरीफिकेशन, सोयल प्रोफाइल, इलेक्ट्रिक बेल, ऑटोनॉमस फॉलोवर रोबोट, चंद्रयान 3, वॉल्केनो, रूफ टॉप रैन वाटर हार्वेस्टिंग, इलेक्ट्रिक इंडक्शन , लेजर लाइट, ब्लड प्रेशर मशीन आदि प्रदर्श को अतिथियों ने सराहा। चैंबर ऑफ कॉमर्स हरिणा के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार , मंदीप पाण्डेय, चंद्रशेखर सिंह, संतोष कुमार , बलराम चौहान, सतीश मिस्त्री, मीनू वर्णवाल, विद्युत भट्टाचार्य आदि थे। सफल बनाने में काजल कुमारी, मलय मिश्रा, शिल्पा राय, मामी सरकार, रानी सिंह, अरुण प्रमाणिक, विजय कुमार, आनंद गौतम, नीरज रावत, सुभाष रजक, एकता जायसवाल, श्वेता कुमारी, सरस्वती, चंडी मिश्रा, स्वाति, स्मृति, वसीम अंसारी, विजय कुम्हार आदि शिक्षक शिक्षिकाओ का योगदान सराहनीय रहा।