बलियापुर सीओ के नेतृत्व में सड़क के किनारे से हटाया गया अतिक्रमण
डीजे न्यूज धनबाद: बलियापुर अंचल कार्यालय की ओर से शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान बलियापुर चौक के चारों ओर सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया। सीओ प्रवीण सिंह के नेतृत्व में चलाए ग ए अभियान में थाना प्रभारी आशीष भारती पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
सीओ ने बताया कि नाली के ऊपर जो पथ वे बना है उसपर दुकानदारों के द्वारा सामान वगैरह रखकर अतिक्रमित कर दिया गया है, जिसके कारण पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । पथ वे के अतिक्रमण को हटा दिया गया है। 24 घंटे के अंदर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है l निर्धारित समय सीमा पर अतिक्रमण नहीं हटाने पर सोमवार को पुनः बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा। वैसी स्थिति में अतिक्रमण हटाने में होने वाले खर्च की वसूली सर्टिफिकेट केस दायर कर संबंधित अतिक्रमणकारी से की जाएगी।