श्री राम जानकी विवाह महोत्सव के दूसरे दिन अखंड पाठ का आयोजन, तीसरे दिन निकलेगी भव्य राम बारात
श्री राम जानकी विवाह महोत्सव के दूसरे दिन अखंड पाठ का आयोजन, तीसरे दिन निकलेगी भव्य राम बारात
डीजे न्यूज, गिरिडीह : श्री राम जानकी विवाह महोत्सव के दूसरे दिन श्री रामचरितमानस के 24 घंटे के अखंड पाठ का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन के मुख्य यजमान श्री पवन जी डंडारिया (मोती स्टोर) थे। पाठ का संचालन पांच पंडितों की देखरेख में हुआ। राम विवाह के सभी कार्यक्रमों की देखरेख मंदिर के पुजारी श्री राजू पंडित जी और बंटी पंडित जी कर रहे हैं।
महोत्सव को सफल बनाने में श्री महावीर कुटिया मंदिर सेवा समिति की पूरी टीम सक्रिय है। मुख्य रूप से रिंकू जी अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मिट्ठू खंडेलवाल, गोपाल खंडेलवाल, अमित बसाईवाला, मुकेश जी जालान (CP), लाला जी केडिया, और विजय जी शर्मा का सहयोग उल्लेखनीय है।
तीसरे दिन राम विवाह कन्यादान का आयोजन होगा, जिसके यजमान दीपक जी बलासिया हैं। इस अवसर का मुख्य आकर्षण भगवान श्री राम जी की भव्य बारात होगी, जो संध्या 6:00 बजे मंदिर प्रांगण से निकलेगी।