सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
100% प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, कोलडीहा के छात्रों ने डी.एड.एड. सत्र 2022-2024 की फाइनल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है। महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षु प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे, जिनमें से 80% प्रशिक्षु डिस्टिंक्शन के साथ पास हुए।
मनोभिषेक बैनर्जी ने 82.64% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, मुकेश कुमार ने 82.35% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, और पल्लवी कुमारी गोप ने 82.14% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। सनोवर परवीन और ऐश्वर्या झा ने 81.85% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान साझा किया।
छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर महाविद्यालय के निदेशक सह अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि हमारे संस्थान के लिए गर्व का विषय है। भविष्य में भी हम इसी प्रकार की सफलता की ओर अग्रसर रहेंगे।
प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि इस उत्कृष्ट परिणाम ने हमारे कॉलेज की गुणवत्ता को प्रमाणित किया है और इस उपलब्धि का पूर्ण स्वरूप बच्चों की मेहनत और अनुशासन को बताया है। उन्होंने सभी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई और भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
साथ ही, महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कोऑर्डिनेटर डॉ. संजीव कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजकिशोर प्रसाद, डॉ. ओम प्रकाश राय, प्रो. कौशल राज, डॉ. शमा परवीन, प्रो. पोरस कुमार, प्रो. धर्मेंद्र कुमार मंडल, प्रो. बृजमोहन कुमार, प्रो. सोमा सूत्रधार, एवं शिक्षकत्तेर कर्मचारी राजेश कुमार, प्रियेश कुमार, पूजा मिकंल, उदय ने भी प्रशिक्षणार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी।