अब डाकघर में उपलब्ध है डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा

0
IMG-20241202-WA0077

अब डाकघर में उपलब्ध है डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र में हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए, डाक विभाग ने अपने प्रदत्त सेवाओं में विस्तार किया है। अब आधार कार्ड के माध्यम से बायोमेट्रिक एवं चेहरा प्रमाणीकरण द्वारा पेंशनर का डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र निर्गत करने की सुविधा डाकघर में उपलब्ध होगी।

डाकघर अधीक्षक संजय कुमार संगम ने इस जानकारी को साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जिले के प्रधान डाकघर से उपलब्ध होगा। इन सेवाओं का लाभ आम लोगों को आसानी से मिले, इसका भी प्रयास किया जा रहा है। इस उद्देश्य के लिए डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।

श्री संगम ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की बैंकिंग सेवा आदमी के लिए सरल एवं सहज सेवा के रूप में पहचानी जाती है। आधार के माध्यम से किसी भी बैंक से राशि निकालना इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एक सरल एवं सहज सेवा माध्यम है।

उन्होंने यह भी कहा कि डाकघर में इस सेवा से पेंशनर्स को काफी सुविधा मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्र के पेंशनधारी अपने नजदीक के शाखा डाकघर में इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। पेंशनर्स को इसके लिए मात्र ₹70 का शुल्क डाकघर में अदा करना होगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *