जेसी बोस स्मारक को करेंगे विकसित : सुदिव्य सोनू
जेसी बोस स्मारक को करेंगे विकसित : सुदिव्य सोनू
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सर जेसी बोस मेमोरियल सोसायटी के सदस्यों ने शनिवार को महान वैज्ञानिक आचार्य जगदीश चन्द्र बोस की 165वीं जयंती उत्साहपूर्वक मनाई। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने जेसी बोस चौक पर स्थित आचार्य बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद सोसायटी के सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की और कैंडल जलाकर महान वैज्ञानिक को श्रद्धांजलि दी।
मुख्य अतिथि विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने इस अवसर पर कहा कि सर जेसी बोस का स्मारक गिरिडीह की धरोहर है और इसे विकसित किया जाएगा। उन्होंने स्मारक के महत्व को रेखांकित करते हुए इसके विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई।
जयंती कार्यक्रम में सर जेसी बोस मेमोरियल सोसायटी के प्रभाकर कुमार, रितेश सराक, राजेश सिन्हा, रामजी यादव, कृष्ण मुरारी शर्मा, सोमनाथ केसरी, नवीन सिन्हा, गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य अनुज सिन्हा, सर जेसी बोस गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा, शंकर पाण्डेय, सुगंधा कुमारी, अनन्या निशु, चंदर वर्मा, बंटी साव, मुकेश यादव, प्रेम कुमार सहित अन्य सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
विधायक ने अपने संबोधन में स्मारक के विकास की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि स्थानीय लोग और पर्यटक इस धरोहर को और बेहतर तरीके से देख सकेंगे। इस अवसर पर सभी ने सर जेसी बोस के वैज्ञानिक योगदान को याद करते हुए उनका सम्मान किया और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।