रोटरी ने नवजीवन नर्सिंग होम में लगाया हेल्थ कैम्प, सौ से अधिक मरीजों का इलाज

0


डीजे न्यूज, गिरिडीह : गुरुवार को रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल के द्वारा नवजीवन नर्सिंग होम में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नवजीवन नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ निशाकर तिवारी जेनरल फिजिशियन, डॉ पंकज प्रसाद वर्मा जेनरल सर्जन, डॉ राकेश रंजन शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ एस अंसारी जेनरल फिजिशियन ने लगभग सौ से अधिक मरीजों को उनकी बीमारी से सम्बंधित उपचार किया एवं परामर्श दिए। साथ ही निःशुल्क सुगर जांच कि सुविधा भी उपलब्ध की गई थी। इस आयोजन को सफल बनाने में रोटरी कपल क्लब के अध्यक्ष तनवीर अहमद, सचिव वैभव शाहबादी, अनीत खंडेलवाल, सतविंदर सलूजा, अंशुल तुलस्यान, पुलक तुलस्यान एवं नर्सिंग होम से स्वाति बगड़िया, निहारिका बगड़िया, उज्ज्वल सिद्धार्थ, राजेश राणा, दिलशाद, आरती, रंजू, ऐनी, अब्बास आदि का सराहनीय योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *