मेमको मोड़ से निरंकारी चौक तक नो एंट्री
मेमको मोड़ से निरंकारी चौक तक नो एंट्री
डीजे न्यूज, धनबाद: कृषि उत्पादन बाजार समिति बरवाअड्डा के परिसर में शनिवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने रूट चार्ट जारी किया है, जो सुबह चार बजे से मतगणना खत्म होने तक प्रभावी रहेगा।
==मेमको मोड़ से निरंकारी चौक तक नो एंट्री:-
,,,,मतगणना में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी व कर्मी मेमको मोड़ से प्रवेश करेंगे, जिनके वाहनों का पड़ाव समाहरणाल धनबाद परिसर में रहेगा। वहा से वे रिंग बस से मतगणना स्थल जा सकेंगे।
,,,,प्रत्याशी एवं उनके अधिकृत चुनाव एजेंट अपने-अपने वाहन से मतगणना स्थल के मुख्य द्वार तक जा सकेंगे तथा यहां से अपने वाहन को निरंकारी चौक/ मेमको मोड़ तरफ से बाहर निकलकर मेमको मोड़ से कुर्मीडीह चौक, मेमको मोड़ से गोलबिल्डिंग के तरफ से आठ लेन में बने सर्विस लेन में वाहनों को पार्किंग करेंगे।
,,,,जिनका घर या प्रतिष्ठान मेमको मोड से निरंकारी चौक के बीच है, वे उचित पहचान एवं जांच के बाद जा सकेंगे।
==यात्री बसों का वैकल्पिक मार्ग:
यात्री बसों का पड़ाव बिनोद बिहारी चौक नावाडीह और किसान चौक पर होगा।
==बैरिकेड/बैरियर:
,,,मेमको मोड़(निरंकारी चौक जाने वाला मार्ग पर)
,,,निरंकारी चौक(मेमको मोड़ जाने वाला मार्ग पर)
,,,मेमको मोड़ (मेमको मोड़ से सिटी सेंटर जाने वाला मार्ग पर)