लोकतंत्र के महापर्व में पीडब्लूडी वोटर ले रहे बढ़ चढ़ कर भाग
लोकतंत्र के महापर्व में पीडब्लूडी वोटर ले रहे बढ़ चढ़ कर भाग
डीजे न्यूज, धनबाद: विधानसभा आम निर्वाचन के निमित धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को मतदान जारी है। विधानसभा चुनाव हेतु पीडब्लूडी वोटर बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उनके हौसले को और बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई गई है। ऐसे मतदाताओं के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के साथ-साथ व्हीलचेयर एवं रैंप की व्यवस्था मतदान केंद्रों में किया गया है।