शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला प्रशासन तैयार
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला प्रशासन तैयार
सारी तैयारियां पूरी, चुनाव प्रचार पर रोक
डीसी और एसपी ने तैयारियों की दी जानकारी
*डीजे न्यूज, गिरिडीह :*
विधानसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत गिरिडीह जिले में चुनाव प्रचार का समापन हो गया है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की। उन्होंने चुनावी तैयारियों की स्थिति और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
*चुनाव प्रचार पर रोक:*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री लकड़ा ने बताया कि जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों – धनवार (28), बगोदर (29), जमुआ (30), गांडेय (31), गिरिडीह (32), और डुमरी (33) में 20 नवंबर 2024 को मतदान होगा। इसके मद्देनज़र, 18 नवंबर की शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार पर पूर्ण रोक लगा दी गई है।
इस दौरान सार्वजनिक सभाएं, जुलूस, रोड शो, रैलियां और लाउडस्पीकर का उपयोग वर्जित रहेगा। जो राजनीतिक कार्यकर्ता स्थानीय मतदाता नहीं हैं, उन्हें भी जिला छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
*ड्राई डे और अवकाश :*
18 नवंबर की शाम 5 बजे से 20 नवंबर की शाम 5 बजे तक जिले में ड्राई डे घोषित किया गया है। मतदान दिवस पर जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
**डिस्पैच सेंटर और मतदान की तैयारियां:**
श्री लकड़ा ने बताया कि सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए चार डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं:
– **धनवार विधानसभा:** अनुमंडलीय कृषि फार्म, पचंबा
– **बगोदर विधानसभा:** विवाह भवन
– **जमुआ और गांडेय विधानसभा :* गिरिडीह कॉलेज
– *गिरिडीह और डुमरी विधानसभा :* महेशलुंडी
चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके दायित्वों की जानकारी दी जा चुकी है।
*भयमुक्त मतदान की अपील :*
पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि शांति और निष्पक्षता से चुनाव कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। उन्होंने मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
मतदान केंद्रों का निरीक्षण :
चुनाव के दौरान किसी समस्या से बचने के लिए मतदान केंद्रों का निरीक्षण अधिकारियों और पुलिस बल द्वारा किया गया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।