टाटा स्टील मैराथन में बिजॉय इंस्टिट्यूट के धावकों ने मारी बाजी
टाटा स्टील मैराथन में बिजॉय इंस्टिट्यूट के धावकों ने मारी बाजी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : रविवार को नोवामुंडी में आयोजित टाटा स्टील 10 km मैराथन दौड़ में बिजॉय इंस्टिट्यूट के पांच सदस्य, संजीत कुमार, राजू सिंह, रोहित कुमार, संतोष कुमार सिंह और नितेश नंदन ने 10 km की दूरी पूरी करके फिनिशर बनकर मेडल प्राप्त किए। इस दौड़ में देश भर से 5000 प्रतियोगियों ने भाग लिया था, जिससे यह एक बड़ी और महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा साबित हुई।
प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पाने वाले प्रतियोगियों के बीच 5 लाख रुपये की इनामी राशि बांटी गई। टाटा स्टील 10 km मैराथन का आयोजन हर साल धावकों को प्रोत्साहित करने और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है। बिजॉय इंस्टिट्यूट के धावकों ने अपनी मेहनत और प्रतिबद्धता से संस्था का नाम रोशन किया है और यह उनके लिए गर्व का क्षण है।
प्रतियोगिता के आयोजकों ने सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को धन्यवाद दिया और आगामी वर्षों में और भी बड़ी संख्या में धावकों की भागीदारी की उम्मीद जताई।