निर्वाचन की सारी तैयारियों को करें दुरुस्त : नमन प्रियेश लकड़ा
निर्वाचन की सारी तैयारियों को करें दुरुस्त : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त गठित विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, सभी निर्वाची पदाधिकारी, गिरिडीह जिला के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, ईवीएम वीवीपैट, प्रशिक्षण कोषांग समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा के दौरान विभिन्न कोषांगों के कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें और निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने सभी कोषांगों को निर्देश दिया कि निर्वाचन की सारी तैयारियां दुरुस्त करें और समन्वय बनाकर कार्य करें।
बैठक में बताया गया कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतदान दलों का डिस्पैच 19.11.2024 को और मतदान 20.11.2024 को निर्धारित है। इसके निमित्त डिस्पैच, पोल डे में प्रखंडों में प्रतिनियुक्त किए जाने वाले ECIL के इंजीनियर और मास्टर ट्रेनर तथा रिसीविंग से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
साथ ही, मतदान और मतगणना के दिन बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर दिया गया ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान और मतगणना संपन्न कराई जा सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पैच सेंटर और मतगणना स्थल पर शेष तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव 2024 के सुचारू संचालन और निष्पक्षता सुनिश्चित करना था, जिससे जिले में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सशक्त और समावेशी क्रियान्वयन हो सके।