जो समझेंगे, जो सुनेंगे, उसी को चुनेंगे
जो समझेंगे, जो सुनेंगे, उसी को चुनेंगे
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : फुलारीटांड़ बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में समस्याओं पर चर्चा हुई। समस्याओं को समझने व निराकरण करने की दिशा में कदम उठाने वाले प्रत्याशी को वोट देने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के समय सभी वादा कर चले जाते हैं, लेकिन जीतने के बाद उसे पूरा नहीं करते हैं। पानी, बिजली या बेरोज़गारी की समस्या जस की तस बनीं हुई है। फुलारीटांड़ स्टेशन में रुकने वाली सभी ट्रेनों के ठहराव को रद कर दिया। आज मौर्य एक्सप्रेस, इंटरसिटी, वनांचल जैसी दूतगामी ट्रेनों का ठहराव रद होने से यहां की जनता परेशान है। पानी के लिए एक भी महत्वपूर्ण योजना जमीन पर नही उतारा गया। बेरोजगार नौकरी के लिए दर दर भटक रहे है। मौके पर प्रकाश यादव, बबलू सिंह, ओमप्रकाश कुंवर, प्रकाश यादव, शम्भू रवानी, बबलू सिंह, मंटु यादव, रितिक कुमार, बिजय गुप्ता, शैयद खालिद हैदर, विश्वनाथ ठाकुर, जीतू कुमार, सदानंद साव आदि शामिल थे।