एटीएम उखाड़कर ले जा रहे बिहार के तीन अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के
निमियाघाट थाना अंतर्गत इसरी बाजार से एक्सिस बैंक का एटीएम उखाड़कर ले जा रहे बिहार के तीन अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने दबोच
लिया है। एटीएम भी बरामद कर लिया है। मंगलवार की देर रात अपराधी एटीएम उखाड़कर
भाग रहे थे। पकड़े गए अपराधियों से निमियाघाट थाना में पूछताछ की जा रही है। इसके पूर्व मंगलवार रात को अपराधी एटीएम को इनोवा कार में लाद कर भाग रहे थे। निमियाघाट व डुमरी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मार्गों में वाहनों की जांच शुरू कर दी थी। इस क्रम में डुमरी- गिरिडीह पथ पर केवी रोड मोड़ के पास एटीएम समेत इनोवा कार को जब्त किया गया।