गांधी नगर में धूम धाम से मनाई गई रैदास जयंती

0

डीजेन्यूज डेस्क : गांधीनगर में बुधवार को संत शिरोमणि गुरु रैदास जी की जयंती समारोह धूम धाम से मनाई गई। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित हुए।

रैदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल गिरिडीह सदर विधायक ने अपने सम्बोधन मे कहा की संत रैदास की विचारधारा समता मुलक समाज के निर्माण मे महत्वपूर्ण है।जात पात से उपर उठकर उनकी विचार धारा थी लोग समाज की बेहतरी के लिये काम करे और सभी को समान अधिकार मिले। वहीं जिला अध्यछ  संजय सिंह ने कहा की संत गुरु रैदास जी के सिद्धान्तों तथा उनके विचारो पर चलने की जरुरत है तभी समाज का विकास सम्भव है। आज के दौर में खुद को बदलने की जरुरत है तथा उनके आदर्शो को आत्मसात करने की जरुरत है। कार्यक्रम का आयोजन आस्था दलित महिला संघ के माध्यम से किया गया।संघ की सचिव जिला परिषद सदस्य जे एम एम नेत्री प्रमिला मेहरा ने कहा की महिलाओ को खुद को सशक्त करने की जरुरत है समाज मे वातावरण अच्छा हो इसके लिये किशोरियों को शिक्षा के साथ साथ व्यवहारिक और नैतिक शिक्षा बहुत जरूरी है।समाज के विकास के लिये समाज के बदलाव के लिये शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम मे उमाचरण दास, कमल दास, शोभा यादव, योगेशवर माथा, सुकदेव दास तेजलाल मण्डल, किशोर राम, गंगाधर दास, बबलू दास, नारायण दास, खूबलाल दास, सूनील दास, सोनू दास, अजय दास, मिना देवी, कंचन देवी,अभय सिंह, गोपल शर्मा, सुशील शर्मा, रामकीशुन दास, मामूणि कुमरी आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *