टुंडी के शिक्षक मनोज पाठक को दी ऐसी विदाई कि देखने वाले देखते रह गए

0

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिंदवारीटांड़, टुंडी के सहायक अध्यापक मनोज कुमार पाठक के सेवानिवृत होने पर सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अध्यक्षता अशोक पाठक तथा संचालन शिक्षक पंकज कुमार और अनंत शक्ति ने संयुक्त रूप से किया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पठन पाठन के अतिरिक्त खेल कूद एवं अन्य गतिविधियों में मनोज पाठक की सक्रियता एवं निष्ठापूर्ण कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक एवं ग्रामीणों ने उपहार देकर सम्मानित किया। सबसे बड़ी बात है कि संकुल के शिक्षकों ने अपने अपने स्तर से सहयोग कर 51 हजार रुपया नगद राशि दिया। कार्यकम में बड़ी संख्या में शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा से विदाई दी। पाठक के निजी कार को सजा धजा कर दर्जनों मोटर साइकिल के जुलूस के साथ उन्हें उनके घर तक छोड़ा। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो, सेवानिवृत शिक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय, बिंदु रजवार, लोकनाथ रजक, कामख्या नारायण मिश्रा, सोमनाथ सरकार, मलयाशीष बनर्जी, हरिमोहन मुखर्जी, रंजीत चौधरी, सतेंद्र चौधरी, बिनोद हंसदा, रामदेव बास्की, कोमेश हांसदा, धर्मेन्द्र कुमार, नुनूलाल हेम्ब्रम, मंटू मुर्मू, संतोष राय,चंद्रहास कुमार,लक्ष्मी नारायण गोस्वामी,नकुल रविदास,जयंत कुमार, सिराजुद्दीन अंसारी, बास्की मंडल, साबिर अली, विनय यादव, गिरीश चंद्र साव, प्रमोद कुमार रजवार, प्रकाश रजवार, संजय पाठक, मनोज कुशवाहा, विशाल जायसवाल, बैधनाथ मोदक, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *