और चलेगी 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
डीजे न्यूज, हाजीपुर : छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में और 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। देखिए विवरण :-
1.गाड़ी संख्या 06237/06238 एसएमभीवी-बरौनी-एसएमवीबी फेस्टिवल स्पेशल- नागपुर, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर के रास्ते :-एसएमभीटी बेंगलूरू और बरौनी के मध्य गाड़ी संख्या 06237/06238 एसएमभीबी-बरौनी- एसएमवीबी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे । यह स्पेशल एसएमभीटी बेंगलूरू से 04 नवंबर को तथा बरौनी से 09 नवंबर को परिचालित की जायेगी । गाड़ी सं. 06237 एसएमभीबी-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल एसएमवीटी, बेंगलूरू से 04 नवंबर को 21.25 बजे खुलकर 06 नवंबर को 17.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 20.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 06238 बरौनी-एसएमभीटी, बेंगलूरू फेस्टिवल स्पेशल 09 नवंबर को बरौनी से 10.00 बजे खुलकर 13.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 11 नवंबर को 13.30 बजे एसएमभीटी, बेंगलूरू पहुंचेगी ।
2.गाड़ी संख्या 03119/03120 सियालदह-दरभंगा-सियालदह स्पेशल- आसनसोल, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर के रास्ते :-सियालदह और दरभंगा के मध्य गाड़ी संख्या 03119/03120 सियालदह-दरभंगा-सियालदह स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे । यह स्पेशल सियालदह एवं दरभंगा से 01 नवंबर एवं 08 नवंबर को परिचालित की जायेगी । गाड़ी सं. 03119 सियालदह-दरभंगा स्पेशल सियालदह से 09.00 बजे खुलकर उसी दिन 19.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03120 दरभंगा-सियालदह स्पेशल दरभंगा से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.20 बजे सियालदह पहुंचेगी ।
3.गाड़ी संख्या 03121/03122 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल- आसनसोल, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, पाटलिपुत्र, छपरा के रास्ते :-सियालदह और गोरखपुर के मध्य गाड़ी संख्या 03121/03122 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 16 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे । गाड़ी सं. 03121 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल सियालदह से 07 नवंबर को 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 03.25 बजे पटना जं. रूकते हुए 10.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03122 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल गोरखपुर से 08 नवंबर को 11.30 बजे खुलकर उसी दिन 19.55 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 06.25 बजे सियालदह पहुंचेगी ।
4.गाड़ी संख्या 03123/03124 कोलकाता-पटना-कोलकाता स्पेशल- आसनसोल, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर के रास्ते:- कोलकाता और पटना के मध्य गाड़ी संख्या 03123/03124 कोलकाता-पटना-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे । गाड़ी सं. 03123 कोलकाता-पटना स्पेशल 03 नवंबर एवं 10 नवंबर को कोलकाता से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03124 पटना-सियालदह स्पेशल 03 नवंबर एवं 04 नवंबर को पटना जं. से 12.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी ।
5.गाड़ी संख्या 08181/08182 टाटा-कटिहार-टाटा स्पेशल- आसनसोल, झाझा, किउल, न्यू बरौनी जं., मानसी के रास्ते:- टाटा और कटिहार के मध्य गाड़ी संख्या 08181/08182 टाटा-कटिहार-टाटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल का परिचालन टाटा से 04 नवंबर एवं 11 नवंबर को तथा कटिहार से 05 नवंबर एवं 12 नवंबर को किया जायेगा। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 04 एवं साधारण श्रेेणी के 02 कोच होंगे । गाड़ी संख्या 08181 टाटा-कटिहार स्पेशल टाटा से 22.40 बजे खुलकर अगले दिन 06.55 बजे झाझा, 11.10 बजे न्यू बरौनी जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 15.15 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 08182 कटिहार-टाटा स्पेशल कटिहार से 19.40 बजे खुलकर 23.़25 बजे न्यू बरौनी जं तथा अगले दिन 03.00 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 11.00 बजे टाटा पहुंचेगी ।
6.गाड़ी संख्या 08626/08625 रांची-पूर्णिया कोर्ट-रांची स्पेशल- धनबाद, आसनसोल, रामपुर हाट, मालदा टाउन, कटिहार के रास्ते:- रांची और पूर्णिया कोर्ट के मध्य गाड़ी संख्या 08626/08625 रांची-पूर्णिया कोर्ट-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल का परिचालन रांची से 03 नवंबर एवं 10 नवंबर को तथा पूर्णिया कोर्ट से 04 नवंबर एवं 11 नवंबर को किया जायेगा। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेेणी के 06 कोच होंगे । गाड़ी संख्या 08626 रांची-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल रांची से 18.00 बजे खुलकर 22.00 बजे धनबाद रूकते हुए अगले दिन 11.00 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट-रांची स्पेशल पूर्णिया कोर्ट से 12.10 बजे अगले दिन 00.25 बजे धनबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 05.30 बजे रांची पहुंचेगी ।
7.गाड़ी संख्या 02877/02878 रांची-आनंद विहार-रांची स्पेशल- मुरी, बरकाकाना, लातेहार, गढ़वा रोड, डेहरी ऑन सोन, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते:- रांची और आनंद विहार के मध्य गाड़ी संख्या 02877/02878 रांची-आनंद विहार-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल का परिचालन रांची से 01 नवंबर, 08 नवंबर एवं 15 नवंबर को तथा आनंद विहार से 03 नवंबर, 10 नवंबर एवं 17 नवंबर को किया जायेगा। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 18 कोच होंगे । गाड़ी संख्या 02877 रांची-आनंद विहार स्पेशल रांची से शुक्रवार को 23.55 बजे खुलकर शनिवार को 07.48 बजे डेहरी ऑन सोन, 10.15 बजे डीडीयू रूकते हुए रविवार को 03.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 02878 आनंद विहार-रांची स्पेशल आनंद विहार से रविवार को 04.00 बजे खुलकर सोमवार को 05.00 बजे रांची पहुंचेगी ।
8.गाड़ी संख्या 08629/08630 रांची-गोरखपुर-रांची स्पेशल- धनबाद, झाझा, पाटलिपुत्रए छपरा के रास्ते:- रांची और गोरखपुर के मध्य गाड़ी संख्या 08629/08630 रांची-गोरखपुर-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल का परिचालन रांची से 06 नवंबर एवं 13 नवंबर को तथा गोरखपुर से 31 अक्टूबर, 07 नवंबर एवं 14 नवंबर को किया जायेगा। इस गाड़ी में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी 07, शयनयान के 06 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे । गाड़ी संख्या 08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल रांची से को 16.50 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल गोरखपुर से रविवार को 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 09.25 बजे रांची पहुंचेगी ।
9.गाड़ी संख्या 08105/08106 रांची-जयनगर-रांची स्पेशल- धनबाद, झाझा, बरौनी, दरभंगा के रास्ते:- रांची और जयनगर के मध्य गाड़ी संख्या 08105/08106 रांची-जयनगर-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल का परिचालन रांची से 02 नवंबर एवं 09 नवंबर को तथा जयनगर से 03 नवंबर एवं 10 नवंबर को किया जायेगा। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 20 कोच होंगे । गाड़ी संख्या 08105 रांची-जयनगर स्पेशल रांची से 21.50 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 08106 जयनगर-रांची स्पेशल जयनगर से 17.00 बजे अगले दिन 09.00 बजे रांची पहुंचेगी ।
10.गाड़ी संख्या 08183/08184 टाटा-बक्सर-टाटा स्पेशल- आसनसोल, झाझा, किउल, पटना के रास्ते :-टाटा और बक्सर के मध्य गाड़ी संख्या 08183/08184 टाटा-बक्सर-टाटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल का परिचालन टाटा से 01 नवंबर एवं 08 नवंबर को तथा बक्सर से 02 नवंबर एवं 09 नवंबर को किया जायेगा। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 04 एवं साधारण श्रेेणी के 02 कोच होंगे । गाड़ी संख्या 08183 टाटा-बक्सर स्पेशल टाटा से 22.40 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे बक्सर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 08184 बक्सर-टाटा स्पेशल बक्सर से 16.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.00 बजे टाटा पहुंचेगी ।
11.गाड़ी संख्या 08520/08519 विशाखापट्टनम-दानापुर-विशाखापट्टनम स्पेशल- भुवनेश्वर, आसनसोल, झाझा के रास्ते:- विशाखापट्नम और दानापुर के मध्य गाड़ी संख्या 08520/08519 विशाखापट्टनम-दानापुर-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे । गाड़ी सं. 08520 विशाखापट्टनम-दानापुर स्पेशल 04 नवंबर को विशाखापट्नम से 09.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08519 दानापुर-विशाखापट्टनम स्पेशल 05 नवंबर को 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे विशाखापट्नम पहुंचेगी ।
12.गाड़ी संख्या 08419/08420 पुरी-जयनगर-पुरी स्पेशल- आसनसोल, झाझा, बरौनी, दरभंगा के रास्ते :-पुरी और जयनगर के मध्य गाड़ी संख्या 08419/08420 पुरी-जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे । । गाड़ी संख्या 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल पुरी से 03 नवंबर को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.00 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल जयनगर से 04 नवंबर को 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.00 बजे पुरी पहुंचेगी ।
13.गाड़ी संख्या 07691/07692 काचीगुडा-दरभंगा-काचीगुड़ा स्पेशल- बिलासपुर, राउरकेला, रांची, धनबाद, झाझा, बरौनी, समस्तीपुर के रास्ते:- काचीगुडा और दरभंगा के मध्य गाड़ी संख्या 07691/07692 काचीगुडा-दरभंगा-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे । गाड़ी संख्या 07691 काचीगुडा-दरभंगा स्पेशल काचीगुडा से 03 नवंबर एवं 10 नवंबर को 22.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 13.40 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 07692 दरभंगा-काचीगुड़ा स्पेशल दरभंगा से 05 नवंबर एवं 12 नवंबर को 15.15 बजे खुलकर तीसरे दिन 11.45 बजे काचीगुडा पहुंचेगी ।
14.गाड़ी संख्या 07615/07616 नांदेड-पटना-नांदेड स्पेशल- इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू के रास्ते :-नांदेड और पटना के मध्य गाड़ी संख्या 07615/07616 नांदेड-पटना-नांदेड स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 17 कोच होंगे । गाड़ी संख्या 07615 नांदेड-पटना स्पेशल नांदेड से 05 नवंबर एवं 12 नवंबर को 14.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 00.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 07616 पटना-नांदेड स्पेशल पटना से 31 अक्टूबर, 07 नवंबर एवं 14 नवंबर को 02.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.00 बजे नांदेड पहुंचेगी ।
15.गाड़ी संख्या 06237/06238 एसएमभीबी-बरौनी-एसएमभीबी स्पेशल- नागपुर, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू,पाटलिपुत्र, हाजीपुर के रास्ते:- एसएमभीबी और बरौनी के मध्य गाड़ी संख्या 06237/06238 एसएमभीबी-बरौनी-एसएमभीबी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे। गाड़ी संख्या 06237 एसएमभीबी-बरौनी स्पेशल एसएमभीबी से 04 नवंबर को 21.15 बजे खुलकर तीसरे दिन 20.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06238 बरौनी-एसएमभीबी स्पेशल बरौनी से 09 नवंबर को 10.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 13.30 बजे एसएमभीबी, बेंगलुरू पहुंचेगी ।
16.गाड़ी संख्या 01153/01154 देवलाली-दानापुर-मनमाड स्पेशल- इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू के रास्ते:- देवलाली से दानापुर एवं वापसी में दानापुर से मनमाड के मध्य गाड़ी संख्या 01153/01154 देवलाली-दानापुर-मनमाड स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे । गाड़ी संख्या 01153 देवलाली-दानापुर स्पेशल देवलाली से 02 नवंबर एवं 09 नवंबर को 12.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 01154 दानापुर-मनमाड स्पेशल दानापुर से 04 नवंबर एवं 11 नवंबर को 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे मनमाड पहुंचेगी ।
==इसके साथ ही सहरसा, पटना से नई दिल्ली एवं दानापुर से कोटा के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है –
17 गाड़ी संख्या 04015 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- बरौनी, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते :-सहरसा से नई दिल्ली के लिए गाड़ी सं. 04015 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल सहरसा से 31 अक्टूबर को 06.20 बजे खुलकर अगले दिन 13.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
18.गाड़ी संख्या 04001 पटना-नई दिल्ली स्पेशल- डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते:- पटना से नई दिल्ली के लिए गाड़ी सं. 04001 पटना-नई दिल्ली स्पेशल पटना से 31 अक्टूबर को 08.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
19.गाड़ी संख्या 04003 पटना-प्रयागराज स्पेशल- डीडीयू के रास्ते :-पटना से प्रयागराज के लिए गाड़ी सं. 04003 पटना-प्रयागराज स्पेशल पटना से 02 नवंबर को 08.00 बजे खुलकर उसी दिन 14.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी ।
20.गाड़ी संख्या 09806 दानापुर-कोटा स्पेशल- डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, कटनी, सागर, गुणा के रास्ते :-दानापुर से कोटा के लिए गाड़ी सं. 09806 दानापुर-कोटा स्पेशल दानापुर से 31 अक्टूबर को 21.30 बजे खुलकर अगले दिन 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी ।