निर्वाचन व्यय लेखा से संबंधित दिए आवश्यक दिशा निर्देश
निर्वाचन व्यय लेखा से संबंधित दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद: व्यय प्रेक्षक कुमार आदित्य एवं आर.ए. ध्यानी ने बुधवार को सभी सहायक व्यय प्रेक्षकों एवं एकाउंटिंग टीम के साथ बैठक कर व्यय अनुवीक्षण संबंधी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय कर दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने सीजर का प्रतिवेदन प्रतिदिन तैयार करने, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सीजर किया जाने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ हीं उन्होंने एस एसटी, एफ एसटी, वीएसटी को निर्देशित किया कि दीपावली व छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए आम जनता को परेशान न करते हुए सतर्कता पूर्वक अपने कार्यों व दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। साथ ही पर्व के मद्देनजर एसएसटी एवं एफ़एसटी टीम को विशेष नजर रखने हेतु सुझाव दिए गए। इस दौरान व्यय प्रेक्षकों ने एकाउंटिंग टीम को चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार फोल्डर ऑफ एविडेंस का संधारण करने तथा रेट चार्ट के अनुसार उम्मीदवारों के व्यय का निर्धारण का शैडो रजिस्टर में दर्ज करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा चुनाव से संबंधित इनकम टैक्स के नोडल पदाधिकारी से भेंट की। उनसे कैश सीजर की अद्यतन जानकारी प्राप्त की तथा उनका कैश सीजर की भूमिका हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर व्यय अनुश्रवण कोषांग के वरीय पदाधिकारी ग़ालिब अंसारी, नोडल पदाधिकारी ध्रुव नारायण राय, सभी विधानसभा के सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा जांच टीम के सदस्य आदि उपस्थित हुए।