संग्रामडीह जंगल में दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी से ₹50,900 की लूट
संग्रामडीह जंगल में दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी से ₹50,900 की लूट
टुंडी पुलिस जांच में जुटी
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी थाना क्षेत्र के संग्रामडीह-पांडूगरी जंगल में सोमवार को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड, गिरिडीह के फाइनेंस कर्मी राजेंद्र कुमार वर्मा से लगभग ₹50,900 नकद की लूट अज्ञात अपराधियों ने रिवॉल्वर की नोक पर की। घटना उस वक्त हुई जब राजेंद्र वर्मा महिला समूह से लोन वसूली कर पांडूगरी गांव से वापस लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे पहले से घात लगाए बैठे पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने जंगल में रिवॉल्वर दिखाकर राजेंद्र वर्मा से रुपए लूटे और मौके से फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित कर्मी से मामले की जानकारी ली।
पीड़ित के अनुसार, अपराधियों की बाइक बिना नंबर प्लेट की थी। इसके आधार पर टुंडी थाना प्रभारी ने क्षेत्र के विभिन्न चेकनाकों पर निगरानी बढ़ा दी है। प्रतापपुर चेकनाका पर एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका भी गया, परंतु पीड़ित ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।
फिलहाल, टुंडी पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।