लोगों ने एक साथ ली मतदान करने की शपथ

0

लोगों ने एक साथ ली मतदान करने की शपथ

डीजे न्यूज, धनबाद: विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश‌ पर रविवार शाम रणधीर वर्मा स्टेडियम में आर्ट-81 महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रॉक बैंड शो का भी आयोजन किया गया।  नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने सभी को लोकतंत्र के महापर्व में निर्भीक होकर और बिना प्रलोभन के मतदान करने की शपथ दिलाई। सभी दर्शकों ने अपने मोबाइल फोन का फ़्लैश ऑन कर मतदान में भाग लेने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में रॉक बैंड ग्रुप स्पंदन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं धनबाद के नागरिकों ने तिरंगे रंग के बैलून उड़ाकर  मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। दूसरी तरफ फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया जिसमें शहर के कई प्रतिष्ठान के स्टाल लगाए गए थे। यहां भी लोगों ने विविध व्यंजनों का लुफ्त उठाया। इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, सोलो संगीत एवं डांस प्रतियोगिता, ग्रुप डांस प्रतियोगिता, डिबेट प्रतियोगिता समेत विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा, एसएमपीओ विनीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त  शिखा कुमारी के अलावा डिस्ट्रिक्ट आईकॉन के अलावा हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *