चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : नमन प्रियेश लकड़ा
चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन से जुड़े विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई और निर्वाचन कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। सभी कोषांगों को निर्देशित किया गया कि वे समन्वय बनाकर कार्य करें और चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियों को पूरी तरह से दुरुस्त कर लें।
बैठक में मतदाता सुविधा (AMF) के अंतर्गत रैंप, पर्याप्त रोशनी, बिजली, साइनेज, प्रवेश और निकास द्वार, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, हेल्प डेस्क आदि का इंतजाम सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही, सभी बूथों का भौतिक निरीक्षण करने और आवश्यक मरम्मत कार्य, जैसे खिड़की-दरवाजे की दुरुस्ती, समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल बैलेट, वल्नरेबल मैपिंग, क्रिटिकल और नॉन-क्रिटिकल बूथों की समीक्षा करते हुए संबंधित कोषांगों से तैयारियों की जानकारी ली। पीडब्ल्यूडी कोषांग को विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
बैठक में ऑब्जर्वर सेल, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, स्वीप कोषांग, स्ट्राँग रूम, सी विजिल, ट्रेनिंग कोषांग, लॉ एंड ऑर्डर, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग, आईटी सेल, मेटेरियल डिस्ट्रीब्यूशन, कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन, और मीडिया कोषांग के नोडल अधिकारियों ने अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभी अधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराते हुए, निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्रों में समर्पण के साथ कार्य करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।