झामुमो नेता गौरव कुमार ने दिया इस्तीफा, जमुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान
झामुमो नेता गौरव कुमार ने दिया इस्तीफा, जमुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान
डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिला कोषाध्यक्ष और जिला 20 सूत्री सदस्य गौरव कुमार ने पार्टी से बगावत करते हुए अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। गौरव कुमार सोमवार को जमुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में ताल ठोकने के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, गौरव कुमार जमुआ विधानसभा सीट से झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ने की उम्मीद कर रहे थे और लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे। लेकिन अंतिम समय में झामुमो ने मौजूदा भाजपा विधायक केदार हाजरा को उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने का फैसला लिया। इस निर्णय से नाराज होकर गौरव कुमार ने रविवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।
अब गौरव कुमार आजाद समाज पार्टी कांशीराम के टिकट पर सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। उनके इस कदम से जमुआ विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनाव में यह फैसला क्या रंग लाता है।