गिरिडीह में दिव्यांग शिविर पांच से, सौ लोगों को मिलेगा कृत्रिम अंग
डीजे न्यूज, गिरिडीह:
गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 5 जुलाई से 8 जुलाई तक दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग लगाने का शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी चैम्बर के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने दी है। उन्होंने बताया कि
इस शिविर में गिरिडीह जिला के सभी दिव्यांग
4 जुलाई तक आकर अपना निबंधन करा सकते हैं। यह शिविर पूरी तरह निशुल्क है। दिव्यांगों के भोजन पानी की व्यवस्था भी उपरोक्त संस्थाओं द्वारा की जाएगी। 8 जुलाई को 11 बजे समापन समारोह होगा जिसमें सभी दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे।
गिरिडीह जिला के वैसे सभी दिव्यांग व्यक्ति जिनके पास कृत्रिम अंग नहीं हैं, अथवा खराब हो चुके हैं, वह अपनी पूरी फोटो और पहचान पत्र के साथ बाभनटोली गिरिडीह में बचपन प्ले स्कूल में आकर अपना निबंधन करा सकते हैं।
4 जुलाई के बाद निबंधन कराने वाले दिव्यांगों को इस शिविर में कृत्रिम अंग प्रदान नहीं किया जा सकेगा। उनके लिए अगले शिविर के लिए उनका निबंधन जमा कर लिया जाएगा। प्रथम चरण में सौ लोगों को कृत्रिम अंग दिए जाएंगे।