गिरिडीह जिले में शुक्रवार को सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन
गिरिडीह जिले में शुक्रवार को सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : विधानसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से शुक्रवार को कुल 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें गिरिडीह, बगोदर, धनवार, और डुमरी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। निर्वाचन पदाधिकारियों के समक्ष दाखिल इन नामांकन पत्रों के तहत सभी उम्मीदवारों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की सूची :
1. गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से
रामेश्वर दुसाध – दो प्रतियों में नामांकन पत्र दाखिल किया।
2. बगोदर विधानसभा क्षेत्र से
जगदीश महतो (निर्दलीय) – एक प्रति में नामांकन पत्र दाखिल।
3. धनवार विधानसभा क्षेत्र से
मो. सगीर पिता सदिक मियां, ग्राम बसगी, एक सेट में नामांकन दाखिल।
निजाम उद्दीन अंसारी पिता स्व. अब्दुल मियां, ग्राम झलकडीहा महेशमरवा, दो सेट में नामांकन दाखिल।
करण यादव पिता वकील यादव, ग्राम भोगताडीह, एक सेट में नामांकन दाखिल।
पवन कुमार राम पिता मदन राम, ग्राम गावां, दो सेट में नामांकन दाखिल।
4. डुमरी विधानसभा क्षेत्र से
हरि प्रसाद महतो (स्वाभिमान पार्टी), पिता किशुन महतो, उम्र 40 वर्ष, ग्राम चड़री (भलगढ़ा), एक सेट में नामांकन दाखिल।
जिले के निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया को सुचारू व पारदर्शी बनाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने सभी उम्मीदवारों को आगामी चुनाव में भागीदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने हेतु प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।